मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग की डेडलाइन बढ़ाई, अब 29 दिसंबर तक रिपोर्ट कर सकते हैं कैंडिडेट्स

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET), 2020 के लिए मॉप-अप राउंड के लिए कॉलेजों में रिपोर्टिंग की डेडलाइन 29 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सभी योग्य कैंडिडेट्स कल शाम 6 बजे तक अपने अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकते हैं। दरअसल, कैंडिडेट्स को अलॉट किए गए एमबीबीएस संस्थानों में पहुंचने में हुई कठिनाइयों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
पहले 26 दिसंबर थी लास्ट डेट
इससे पहले मॉप-अप राउंड में चुने गए कैंडिडेट्स के लिए रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई थी। लेकिन अब कैंडिडेट्स 29 दिसबंर तक अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्टिंग कर सकते हैं। MCC ने 17 दिसंबर को मॉप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया था। अलॉटेड कॉलेजों को चेक करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
काउंसलिंग से बाहर हो चुके कैंडिडेट्स हो सकते हैं शामिल
इसके लिए कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। कैंडिडेट्स के परिणाम, योग्यता और अलॉट किए गए कॉलेज वेबसाइट पर डिस्प्ले हो जाएंगे। एमबीबीएस / बीडीएस कोर्स की रिक्त सीटों को डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC, AIIMS और JIPMER में भरने के लिए नीट मॉप-अप-राउंड आयोजित किया जाता है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें सीट अलॉट नहीं की गई थीं या जो NEET 2020 काउंसलिंग से बाहर हो गए थे, वे मॉप-अप राउंड में शामिल होने के पात्र थे।
यह भी पढ़ें-
https://www.bhaskar.com/rss-feed/11945/